Raebareli IIT में लगी अचानक भीषण आग, मची अफरा तफरी

डीएन ब्यूरो

रायबरेली में इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्रीज परिसर में अज्ञात कारण से भीषण आग लग गई। देर रात आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

आग बुझाते फायरकर्मी
आग बुझाते फायरकर्मी


रायबरेली: (Raebareli) जनपद में इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्रीज (IIT) परिसर में अज्ञात कारण से भीषण आग लग गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार देर रात आग (Fire) लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। पहले आईटीआई के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जब वे सफल नही हुए तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसमें दमकल और फैक्ट्री की कई गाड़ियाँ आग बुझाने में जुट गई। 

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

यह भी पढ़ें | रायबरेली में बड़ा सड़क हादसा, दो चचेरे भाई समेत तीन की दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई के आग लगी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई से उन्हें रात 12:00 बजे फोन आया कि आईटीआई परिसर के अंदर आग लग गई है। उसके बाद उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके के लिए रवाना हो गई। मौके पर फायर स्टेशन की दो गाड़ियां व बिरला ग्रुप की एक फायर टेंडर को भेजा गया। पूरी यूनिट ने लगभग 2 से 3 घंटे कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

आईआईटी के  हाई डेन्सटी पॉलीथिन एरिया में लगी आग

जानकारी के मुताबिक आग यूनिट के हाई डेन्सटी पॉलीथिन एरिया (एचडीपीई) में लगी थी। जिसे एक साल पहले आईटीआई यूनिट द्वारा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी प्रज्ञावान को किराए पर दे रखा था। मैनेजेर मोहित पालीवाल इस यूनिट के मैनेजर हैं । यहाँ जल जीवन मिशन के तहत बन रही पाइप को बनाने का काम कर रही थी। तकरीबन रात 2 बजकर 30 मिनट पर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: अजगर ने जकड़ा नीलगाय का बच्चा, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहाँ की बैटरी सिस्टम यूनिट में आग लगी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है हीटिंग या स्पार्किंग की वजह से आग लगी होगी । 50 से 60 लाख रुपये का नुकसान का अंदेशा है। इससे पहले यहां पर एचडीपीई की पाइप आईटीआई आर्मी के लिये पाइप तैयार किया करती थी। उन्होंने जानकारी दी कि यहाँ 5 साल पहले भी आग लगी थी। फिलहाल घटना में कोई हताहत नही हुआ है।










संबंधित समाचार