

बस्ती के हरैया इलाके में शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया नगर पंचायत स्थित अंजहिया बाजार में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक व्यवसाई के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, कमरे में सो रही व्यवसाई की 32 वर्षीय पत्नी पूजा, चार वर्ष की बेटी और चार महीने के बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना रात करीब तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है।
बस्ती में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई, जिससे एक महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई। मौक पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया गया।#fire #ShortCircuit #HarraiyaIncident @Uppolice @bastipolice pic.twitter.com/O4fpjKuJWZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 13, 2025
धुएं के कारण दम घुटने से हुई मौत
आग लगने के बाद कमरे में घना धुआं भर गया, जिससे दम घुटने की वजह से मां और बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 40 वर्षीय सुनील केसरवानी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास-पड़ोस के लोगों को आग बुझाने और झुलसे लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए किया रेफर
स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे सुनील को प्राथमिक इलाज के लिए हरैया के सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पूजा और बच्चों को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने के कारण सुनील को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर किया गया है।
इलाके में मातम का माहौल
इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है। बाजार और मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं। बच्चे और महिला की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। आगजनी की घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। साथ ही प्रशासन की ओर से एसडीएम मनोज प्रकाश, सीओ संजय सिंह नायब तहसीलदार शौकत अली, प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल प्रशासन की ओर से आग लगने की जांच शुरू कर दी गई है।