रायबरेली: चाय की दुकान में लगी आग, लाखों का माल खाक

डीएन संवाददाता

रायबरेली में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक चाय की दुकान में भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चाय की दुकान में लगी आग
चाय की दुकान में लगी आग


रायबरेली: जनपद में देर रात सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजापुर माफी गांव में एक चाय की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आग पकड़ने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र प्रतापगढ रायबरेली एनएच स्थित राजापुर माफी गांव का है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: स्कूल की चौथी मंजिल पर लगी आग, फर्नीचर खाक

जानकारी के अनुसार माफी गांव निवासी सुनील कुमार की सड़क किनारे चाय की दुकान है। देर रात लगभग 2 बजे दुकान में आग लग गई। दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया जिससे आग और विकराल हो गई।

पीड़ित दुकानदार सुनील ने बताया कि उनकी दुकान में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित के मुताबिक दुकान में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली: भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि उसकी दुकान में पहले भी चोरी की गई थी और आग लगाने का प्रयास किया गया था। पीड़ित ने कहा कि उसे शक है उससे जलने वाले लोगों ने ही उसकी दुकान में आग लगाई है।

 इस मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही है।










संबंधित समाचार