Delhi News: बवाना इलाके के फैक्ट्री में लगी आग, आसमान में उठा धुओं का गुबार

दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। हालांकि आग लगने से किसी हताहात की खबर सामने नहीं आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2024, 3:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना (Bawana) इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सेवा विभाग ने 16 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अभी तक आग (Fire) लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। आग इतनी भयंकर लगी कि उसे खिड़की के अंदर से भी देखी जा सकता है। आग लगने के बाद धुओं का गुबार आसमान में उठता नजर आ रहा है।

दिल्ली फायर डिपार्मेंट ने कहा कि आज सुबह 9.30 बजे फोन पर सूचना मिली कि बवाना के सेक्टर तीन के इंडस्ट्रियल एरिया ब्लॉक सी में भीषण आग लग गई है। इसके बाद मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां भेजी गईं थीं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। 

डीएफएस अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी अब भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी।