Uttarakhand: रुड़की में चलती कार बनी आग का गोला, जानिये यात्रियों ने कैसे बचाई जान

हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुड़की में एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 March 2025, 12:00 PM IST
google-preferred

रुड़की: हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह हादसा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में जयपुरिया स्कूल के पास हुआ। कार में सवार यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई, लेकिन दमकल कर्मियों ने सीएनजी सिलेंडर फटने से रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

हरियाणा के यात्री जा रहे थे हरिद्वार

बताया जा रहा है कि कार में सवार यात्री हरियाणा के थे और वे हरिद्वार की ओर जा रहे थे। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

इस घटना से हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और वाहनों की नियमित जांच कराने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Published : 
  • 30 March 2025, 12:00 PM IST