

बिहार में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सौ से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
पटनाः बिहार में चुनाव से पहले आचार संहिता जारी कर दिया गया है। इसी बीच आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सौ से अधिक लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
111 एफआइआर दर्ज
विभिन्न मामलों में अब तक 111 एफआइआर दर्ज की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार वीआइपी लाइट और झंडा आदि के दुरुपयोग के 25, लाउडस्पीकर अधिनियम के उल्लंघन के छह, अवैध बैठक व मजमा लगाने में 49, मतदाताओं को अनुचित लाभ पहुंचाने के तीन और अन्य मामलों में 28 एफआइआर दर्ज की गई है।
बढ़ाई गई सख्ती
शांतिपूर्ण चुनाव को ध्यान में रखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है। अब तक एक हजार 22 अवैध शस्त्रों को जब्त किए गए हैं। साथ ही एक कई हथियारों के लाइसेंस भी कैंसल कर दिए गए हैं।