GST Meeting: जीएसटी परिषद की बैठक होगी आठ माह बाद बैठक, जानिए किन किन मुद्दों पर होगी चर्चा

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार होने जा रही जीएसटी परिषद की बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ देश की वित्त मंत्री भी शामिल होंगी। बैठक में कई चीजों पर जीएसटी को लेकर होगी चर्चा। पढ़िये डाइनामाइट न्य़ूज की पूरी रिपोर्ट

जीएसटी काउंसिल की बैठक (फाइल)
जीएसटी काउंसिल की बैठक (फाइल)


नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक आज आठ महीने बाद होने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे। आपको बताते चलें कि जीएसटी परिषद की पिछली बैठत आठ महीने पहले 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी। 

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीएसटी परिषद की शनिवार को हो रही बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर कराधान और उर्वरक पर कर कम करने संबंधी संसदीय समिति की सिफारिश समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ें | GST Council Meeting: फर्जी पंजीकरण और धोखाधड़ी पर नकेल कसेगा जीएसटी परिषद, जानिये इस खास रणनीति के बारे में

वहीं इस बैठक से आम लोगों को भी काफी उम्मीदें है क्योंकि चुनाव में सरकार द्वारा लोगों को कई सारे नए लाभ देने का वादा किया गया है।

जानकारों की मानें तो सरकार बेसिक सुविधा वाली वस्तुओं के दामों पर लोगों को कुछ राहत दे सकती है।

यह भी पढ़ें | ..तो कुछ इस तरह होती है राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना










संबंधित समाचार