फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव

डीएन ब्यूरो

फिल्म अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के गुरदासपुर सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

सनी देओल (फाइल फोटो)
सनी देओल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता और गुरुदासपुर से सांसद सनी दयोल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें | Bollywood: फिल्म 'गदर 2' के सेट से लीक हुआ सनी देओल का एक्शन सीक्वेंस, देखें वीडियो

बता दें कि सनी देओल पिछले कुछ दिनों ने कुल्लू में ही रह रहे थे। खुद सनी देओल ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है- मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

यह भी पढ़ें | Bollywood: जानिये फिल्म ‘गदर 2’ में अपने बेटे के लिए क्या बोले सनी देओल

सनी देओल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनके फैन्स लगातार उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर सनी देओल के ट्वीट पर भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।










संबंधित समाचार