फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव

फिल्म अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के गुरदासपुर सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 2 December 2020, 12:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता और गुरुदासपुर से सांसद सनी दयोल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि सनी देओल पिछले कुछ दिनों ने कुल्लू में ही रह रहे थे। खुद सनी देओल ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है- मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

सनी देओल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनके फैन्स लगातार उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर सनी देओल के ट्वीट पर भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Published : 
  • 2 December 2020, 12:44 PM IST

Advertisement
Advertisement