

रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र में पड़ने वाले एक सरकारी स्कूल की दो टीचरों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ा की मौके पर पुलिस और बीईओ को आना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुरसना प्राथमिक विद्यालय में मामूली कहासुनी के कारण दो महिला शिक्षिकाओं के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव करके दोनों को अलग कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और खण्ड शिक्षा अधिकारी भी मौके पर आकर कार्यवाही करने लगे। जानकारी मिली है कि एक महिला शिक्षिका घायल हुई है। मौके पर आई 108 एम्बुलेंस से शिक्षिका को उपचार व जांच के लिये ले जाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुरसना प्राथमिक विद्यालय में आज सुबह दो शिक्षिकाओं राखी मिश्रा व सिद्धि वाजपेयी के बीच झगड़ा हो गया। स्कूल में चीख पुकार सुनकर ग्रामीण स्कूल की तरफ दौड़े और दोनों को अलग कराया ।
शिक्षिका सिद्धि वाजपेयी ने आरोप लगाया कि स्कूल की शिक्षिका राखी मिश्रा ने बुधवार को उन्हें जमीन पर गिराकर डंडे से मारा। आज फिर उन्होंने हाथ पकड़कर मुझे मारा है। स्कूल से बाहर निकलकर उन्होंने पुलिस को फोन किया। वह मांग करती हैं कि उन्हें सस्पेंड किया जाए। इससे पहले इन्होंने मोनी चौधरी व उसके बच्चे को भी मारा है। यह सीतापुर से ट्रांसफर लेकर आई हैं। वहाँ भी यह मारपीट करती थी। मारपीट की शिकायत उन्होंने बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दे दी है।
वहीं इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सुरसना में दो शिक्षिकाओ के बीच आपसी विवाद हुआ है। मामले पर संज्ञान लेकर जांच करके कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में अन्य शिकायतें भी मिली है जो कि बीएसएस के पास जांच हो रही है। उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।