मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच मारपीट, जानिए किस बात पर बिगड़ी बात

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2025, 8:44 AM IST
google-preferred

मथुरा: श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बाद माहौल गरम हो गया और दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक श्रद्धालु ने प्रसाद चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पुजारियों ने नियमों का हवाला देते हुए मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई।

मंदिर प्रशासन ने कहा
मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं को मंदिर के नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि अव्यवस्था ना फैल सके। हालांकि, इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है।

त्योहारों और अवकाश के दिनों में बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर दबाव बढ़ जाता है। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन और प्रसाद चढ़ाने को लेकर जल्दबाजी में होते हैं, जिससे विवाद की स्थिति बन जाती है।

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच हुए मारपीट के मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

Published : 
  • 11 February 2025, 8:44 AM IST

Advertisement
Advertisement