श्री श्याम प्रभु को छप्पन भोग के व्यंजन परोसे गए, भक्तों ने जयकारे लगाए

सिसवा कस्बे में स्थित श्री श्याम मंदिर में चल रहे श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को सवामणी कार्यक्रम के उपरांत प्रभु श्री श्याम के चरणों में छप्पन भोग व्यंजन परोसे गए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 April 2024, 8:49 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे में स्थित श्री श्याम मंदिर में चल रहे श्री श्याम महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को सवामणी कार्यक्रम के उपरांत प्रभु श्री श्याम के चरणों में छप्पन भोग व्यंजन परोसे गए।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारे लगाये व भजन गायकों द्वारा अखंड कीर्तन किया गया।
 बता दें कि महोत्सव के दूसरे दिन प्रभु श्री श्याम का सवामणी छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र रहा।

श्री श्याम मंडल मारवाड़ी युवा मंच व श्री श्याम महिला मंडल की तरफ से श्री श्याम मंदिर परिसर में चल रहे 48 वें श्री श्याम महोत्सव में सवामणी  तथा छप्पन भोग का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी ने छप्पन प्रकार के व्यंजन को प्रभु के चरणों मे चढ़ाया। इसके बाद प्रसाद को श्रद्धलुओं में वितरित किया गया।

इस दौरान भजन गायिका शिप्रा सलोनी ने  "छप्पन भोग सजाया मैंने बड़ा मजेदार" ...हर घड़ी संग साँवरे तू साथ रहना...आदि भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया।

इसके बाद भजन गायक अमित अंजन ने "दिल दीवाना हो गया" श्याम भजन ने श्रद्धालुओं को खूब झुमाया।

इस दौरान संत जालान, लक्ष्मण तुलस्यान, अशोक टिबड़ेवाल, बबलू शर्मा, धीरज सिंघानिया, गिरधारी केडिया, दिनेश भालोटिया, विजय अग्रवाल, अंकित लाठ, मुकेश बंका, अश्वनी केडिया, हरिराम भालोटिया, जयप्रकाश भालोटिया, विकास सिंघानिया, सुषमा केडिया, ज्योति सिंघानिया, उमा जालान, समता शर्मा, राधा सरावगी सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

Published : 
  • 20 April 2024, 8:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement