धूम-धाम से निकली श्याम प्रभु की शोभायात्रा, भक्तों ने निशान पताका चढ़ाकर की मंगल कामना
महराजगंज के सिसवा कस्बे में शुक्रवार को सुबह कस्बे में श्याम भक्तों ने श्री श्याम प्रथु की भव्य निशान पताका शोभायात्रा गाजे बाजे और अबीर गुलाल के साथ निकाली। नगर भ्रमण के बाद भक्तों ने श्री श्याम प्रभु को निशान पताका चढ़ाकर परिवार की कामना की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..