IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी-20 मैच आज, जानिए टीम इंडिया की Playing XI

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच आज खेला जाएगा। जानिए किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2021, 12:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीता था।

ये मैच शाम को 7 बजे से खेला जाएगा, टॉस 6:30 बजे शुरू होगा। आज के मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले मैच में राहुल लय में वापस लौटते दिख रहे थे, लेकिन वह 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। राहुल की मुश्किलें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन के बाद और भी ज्यादा बढ़ गई है। 

भारत के लिए इस श्रृंखला का एक और फायदेमंद पहलू हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी रही है। गुरुवार को उन्होंने चार ओवर में केवल 16 रन देकर दो विकेट लिये थे। युजवेंद्र चहल की जगह चुने गये लेग स्पिनर राहुल चहर ने भी अच्छी गेंदबाजी की जबकि वाशिंगटन सुंदर प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।

जानिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवनः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चहर, राहुल चहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन में से।

टीम इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जैसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डाविन मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम करने, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोफ्रा आर्चर में से।