सिसवा के टैक्सी स्टैंड पर ई-रिक्शा चालक के साथ दबंगो ने की मारपीट, मामला पहुंचा थाने

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में टैक्सी स्टैंड पर ई-रिक्शा चालक की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 July 2024, 2:10 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा टैक्सी स्टैंड पर शनिवार को जमकर मारपीट हुई। टैक्सी स्टैंड पर ई-रिक्शा लेकर पहुंचे चालक की दबंगों ने पिटाई कर दी। ई-रिक्शा चालक ने पुलिस चौकी सिसवा बाजार पर प्रार्थना पत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस खरवार पुत्र मोहन खरवार निवासी कोल्ड स्टोर बीजापुर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह वह टैक्सी स्टैंड पर सवारी लेकर पहुंचा था। सवारी को टैक्सी स्टैंड पर उतरना था।

सवारी से पैसे ले ही रहा था कि पहले से रंजिश रखते हुए कुछ लोग गोलबंद होकर मेरे ई-रिक्शा के पास आ गए। प्रिंस ने बताया कि राड, लाठी, डंडा लेकर आए और हाथों से मारने लगे। मेरे हाथ, पैर व मुंह पर काफी चोटें भी आईं हैं। सिसवा चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर प्रिंस ने दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त प्रकरण से सभी ई रिक्शा चालकों में रोष व्याप्त है।

Published : 
  • 20 July 2024, 2:10 PM IST

Advertisement
Advertisement