प्रयागराज में शूटआउट से पहले ही महिला शूटर और उसका प्रेमी गिरफ्तार, UP STF ने इस तरह किया हत्याकांड को नाकाम

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज में एक और शूटआउट की साजिश को नाकाम कर दिया है। एसटीएफ ने हत्याकांड की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को वारदात से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में शूटर द्वारा हत्या करने की संभावित योजना को यूपी एसटीएफ ने समय रहते ही नाकाम कर दिया है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की तलाश के बीच यूपी एसटीएफ ने जनपद में किसी नये हत्याकांड की साजिश रचने के मामले में महिला शूटर समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के बीच प्रेम-प्रसंग है और प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर उसे रास्ते से हटाना चाहती थी। इस हत्याकांड के लिये अवैध शस्त्रों, भाड़े के शूटरों की व्यस्था हो चुकी थी और पैसा भी दिया जा चुका था। लेकिन हत्या की वारदात से ठीक पहले ही एसटीएफ ने अभियुक्तों को दबोच लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरेन्द्र सिंह पुत्र रूद्रभान सिंह थाना झूंसी, प्रयागराज और कविता सिंह पत्नी सुनील सिंह निवासी ग्राम कटसारी, थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर शामिल है। सुरेन्द्र सिंह मूल रूप से ग्राम मिरईपुर, थाना उतरॉव प्रयागराज का रहने वाला है। दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में हत्याकांड की साजिश रचने की बात कबूल की है। दोनों अभियुक्तों थाना झूंसी, प्रयागराज से रविवार को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 5 एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये। 

एसटीएफ को मिली थी हत्या करने की सूचना
एसटीएफ लखनऊ को पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में शूटर द्वारा हत्या करने की योजना बनाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सूचना पर जरूरी कार्रवाई को लिये पुलिस उपाधीक्षक लालप्रताप सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलित की जा रही थी। सूचना संकलन के दौरान एसटीएफ टीम को ज्ञात हुआ कि प्रयागराज के थाना झूंसी निवासी सुरेन्द्र सिंह द्वारा शातिर अपराधी मनोज पासी, सुभाष पासी व सौरभ पाठक के साथ मिलकर किसी व्यक्ति की हत्या करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। 

एसटीएफ को यह भी पता चला कि हत्याकांड के लिये पैसे की व्यवस्था सुरेन्द्र सिंह कर रहा है तथा अपराधियों द्वारा असलहे व गाड़़ी की व्यवस्था की जा चुकी है तथा आज (12 मार्च) दिन में ही हत्या की घटना की जानी है। 

एसटीएफ ने किया टीम का गठन
सूचना को और विकसित करने एवं उचित कार्रवाई के लिये एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल प्रभाकर पाण्डेय, कांस्टेबल शेर बहादुर जनपद लखनऊ से प्रयागराज पहुंचे। सूचना स्रोतों को विकसित करने पर पता चला कि सुरेन्द्र सिंह अपनी प्रेमिका कविता सिंह के साथ मिलकर कविता के पति सुनील कुमार सिंह की रविवार को ही हत्या कराने की योजना बनायी जा चुकी है। योजना के अनुसार रविवार शाम को सुनील कुमार सिंह को संगम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी है, उसी के लिए घर से निकलने पर हत्या की घटना को अंजाम दिया जायेगा। एसटीएफ टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर और प्रेम-्प्रसंग
पूछताछ में पता तला कि अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह एचसीएल कम्पनी नोएडा में साफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब करता है। वह लॉकडाउन के बाद से घर से ही जॉब कर रहा था। करीब 02 वर्ष पहले उसकी मुलाकात कविता सिंह से हुई थी। तभी से उन दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि दोनों शादीशुदा हैं। सुरेन्द्र और कविता के प्रेम प्रसंग की जानकारी कविता सिंह के पति सुनील कुमार सिंह व सुरेंद्र की पत्नी दिव्या सिंह को हो गयी थी। जिसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। दोनों ने साथ रहने के लिये साजिश रची।

कविता सिंह के कहने पर उसके पति सुनील कुमार सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। इसके लिये सुभाष पासी व मनोज पासी व सौरभ पाठक से सम्पर्क किया। सुरेन्द्र ने इसके लिये सुभाष पासी को दो लाख रूपया नकद व खाते के जरिये दिये। कविता सिंह के पति सुनिल कुमार सिंह गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते हैं। होली के समय वह अपने परिवार के पास आये थे तथा रविवार को उनको संगम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी। सुनिल कुमार की हत्या से पहले ही एसटीएफ ने दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया और शूटआउट को नाकाम कर दिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना झूंसी, जनपद प्रयागराज में धारा 115/120बी/34 का अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार