

यूपी के गोरखपुर में आमी नदी के दूषित जल से दक्षिणांचल में महामारी का भय है। इससे मछलियां मर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
गोरखपुर: दक्षिणांचल के क्षेत्र खजनी तहसील (Khajani Tehsil) के उनवल पंचायत के समीप आमी नदी के प्रदूषित जल से मछलियां मर रही हैं। इससे क्षेत्र में महामारी का भय बना हुा है। वहीं मछुआरे मरी मछलियों को छानकर बेच रहे हैं और मालामाल हो रहे हैं।
पशुओं के लिए समस्या
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खजनी तहसील क्षेत्र में आमी नदी के दूषित जल से मरी मछलियों (Fishes) के सेवन से क्षेत्र में भय व्याप्त है। वहीं दूषित जल के चलते खजनी तहसील क्षेत्र में छताई, पांडेपुरा मंझरिया, धुवहां, सोहरा, रतसही, फरसाडाड़, गोरसैरा भूसउल सहित सैकड़ों गांव प्रभावित हो रहे हैं। पशुओं के लिए भी जल की समस्या बनी हुई है।
नदी का जल काला
आस-पास के लोगों ने बताया कि आमी नदी में फैक्ट्रियों का कैमिकल गिराया जा रहा है, जिससे आमी नदी का जल काला हो रहा है। बीते वर्ष उनवल नगर पंचायत में महामारी फैली थी। उन दिनों भी दूषित जल का प्रभाव था। देवेंद्र यादव, देवानन्द पासवान, मनोज कुमार घुराहूं और दिलीप आदि लोगों ने बताया कि सभी मछलियां दूषित जल से मर गई हैं। उन्होंने कहा कि किसी हाल में आमी नदी को बचाया जाये।