Nainital News: हल्दूचौड़ मुख्य चौराहे पर दुर्घटनाओं को लेकर पूर्व MLA का बड़ा बयान

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर स्थित हल्दूचौड़ मुख्य चौराहे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नवीन दुमका ने चिंता जाहिर की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व विधायक नवीन दुमका
पूर्व विधायक नवीन दुमका


हल्दूचौड़ (नैनीताल): राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर स्थित हल्दूचौड़ मुख्य चौराहे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नवीन दुमका ने चिंता जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जल्द ही नैशनल हाइवे प्रशासन से वार्ता की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: नैनीताल के बैंक्वेट हाल में तोडफोड़, एक्शन में जुटी पुलिस

पूर्व विधायक दुमका ने मांग की है कि मुख्य चौराहे पर एक अतिरिक्त कट खोला जाए, साथ ही बेरीपड़ाव से लालकुआं तक स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएं ताकि रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हल्दूचौड़ से लालकुआं तक कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand News: फायर सीजन को लेकर तराई पूर्वी डिवीजन पूरी तरह अलर्ट, जाने तैयारियां

उन्होंने सुझाव दिया कि भारी वाहनों के लिए अलग से सर्विस लाइन बनाई जानी चाहिए ताकि मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। उन्होंने हल्दूचौड़ मुख्य चौराहे पर वाहनों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए तत्काल कदम उठाने की जरूरत बताई और कहा कि यह क्षेत्र सड़क सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील होता जा रहा है।










संबंधित समाचार