Chhath Puja 2025 के दौरान हल्द्वानी का ट्रैफिक डायवर्जन, जानें कौन से मार्ग बंद रहेंगे और कौन से खुले

छठ पूजा के दौरान हल्द्वानी शहर में भारी भीड़ और धार्मिक कार्यक्रमों के चलते पुलिस ने दो दिनों के लिए विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया है। 27 और 28 अक्टूबर 2025 को कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रामपुर रोड, TP नगर और FTI तिराहा क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं।

Haldwani: छठ पूजा 2025 के दौरान हल्द्वानी शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही और घाटों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चलते पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह यातायात व्यवस्था 27 अक्टूबर 2025 को शाम 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक और 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

रामपुर रोड से हल्द्वानी आने वाले वाहनों के लिए नए मार्ग

  1. छठ पर्व के दौरान रामपुर रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले सभी दोपहिया, चारपहिया, रोडवेज और निजी बसें निर्धारित डायवर्जन मार्गों से होकर गुजरेंगी।
  2. गन्ना सेंटर तिराहा से आने वाले वाहन गौरापड़ाव-तीन पानी मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
  3. पंचायतघर तिराहा से आने वाले वाहन आनंदपुर तिराहा-RTO रोड-चड़ायल चौराहा-सेंट्रल अस्पताल तिराहा-लालढांठ तिराहा मार्ग का उपयोग करेंगे।
  4. शीतल होटल तिराहा से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहा होकर जाएंगे।
  5. TP नगर तिराहा से आने वाले वाहन सतवाल पेट्रोल पंप तिराहा-होंडा शोरूम तिराहा से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

आखिर क्यो अपने ही बच्चों की हत्यारन बनी मां, फिर खुद भी उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें मिर्जापुर की झकझोंर देने वाली खबर

हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों का रूट

  1. शहर से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा।
  2. सिंधी चौराहा से वाहन मंगलपड़ाव-गांधी इंटर कॉलेज तिराहा-होंडा शोरूम तिराहा मार्ग से गुजरेंगे।
  3. FTI तिराहा से निकलने वाले वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा के रास्ते अपने गंतव्य तक जाएंगे।
  4. पीलीकोठी तिराहा, मुखानी चौराहा और जेल रोड तिराहा से आने वाले वाहन ITI तिराहा होते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल की दिशा में जाने के बजाय G मॉल-रणवीर गार्डन-देवालचौड़ तिराहा मार्ग का उपयोग करेंगे।

UP CM Yogi Delhi Visit: यूपी सीएम योगी अचानक पहुंचे दिल्ली, राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी से मुलाकात, जानिये ये खास बात

जरूरी सेवाओं वाले वाहनों के लिए नियम

  1. दूध, गैस, तेल, सब्जी आदि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को भी पुलिस द्वारा तय किए गए बाईपास मार्गों का पालन करना होगा।
  2. TP नगर तिराहा से FTI तिराहा के बीच किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

बैरियर और जीरो जोन घोषित क्षेत्र

  1. पुलिस ने कुछ स्थानों को “जीरो जोन” घोषित किया है। जहां किसी भी प्रकार का वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा।
  2. फायर स्टेशन तिराहा से राजपैलेस होटल तिराहा तक सभी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।
  3. कैंसर अस्पताल तिराहा और FTI तिराहा से सुशीला तिवारी अस्पताल की दिशा में जाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।
  4. TP नगर तिराहा से FTI तिराहा के बीच का इलाका पूरी तरह नो-एंट्री जोन रहेगा।

पुलिस की अपील

हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे छठ पर्व के दौरान निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से इन मार्गों पर वाहन न लाएं। पुलिस ने यह भी कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में धार्मिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 25 October 2025, 9:45 PM IST