हिंदी
छठ पूजा के दौरान हल्द्वानी शहर में भारी भीड़ और धार्मिक कार्यक्रमों के चलते पुलिस ने दो दिनों के लिए विशेष यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया है। 27 और 28 अक्टूबर 2025 को कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रामपुर रोड, TP नगर और FTI तिराहा क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं।
Symbolic Photo
Haldwani: छठ पूजा 2025 के दौरान हल्द्वानी शहर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही और घाटों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चलते पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह यातायात व्यवस्था 27 अक्टूबर 2025 को शाम 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक और 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।
रामपुर रोड से हल्द्वानी आने वाले वाहनों के लिए नए मार्ग
हल्द्वानी से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों का रूट
जरूरी सेवाओं वाले वाहनों के लिए नियम
बैरियर और जीरो जोन घोषित क्षेत्र
पुलिस की अपील
हल्द्वानी ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे छठ पर्व के दौरान निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से इन मार्गों पर वाहन न लाएं। पुलिस ने यह भी कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में धार्मिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।