Haridwar News: 10 बच्चों के पिता ने दूसरी पत्नी को दिया तीन तलाक, महिला ने गंगनहर में लगाई छलांग

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव निवासी खुशनूद ने करीब नौ साल पहले सहारनपुर निवासी साजिया से निकाह किया था। आरोप है कि निकाह के समय खुशनूद पहले से शादीशुदा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 9:10 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: एक व्यक्ति को अपनी दूसरी पत्नी को तीन तलाक देना भारी पड़ गया। तलाक से आहत महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने महिला के पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

धोखे से हुआ था निकाह

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव निवासी खुशनूद ने करीब नौ साल पहले सहारनपुर निवासी साजिया से निकाह किया था। आरोप है कि निकाह के समय खुशनूद पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने यह बात साजिया से छिपाई। जब साजिया को इस सच्चाई का पता चला, तो उसने इसका विरोध किया, जिसके बाद खुशनूद ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

मारपीट के बाद दिया तीन तलाक

पीड़िता साजिया जब दोबारा अपने ससुराल पहुंची, तो खुशनूद ने उसे तीन तलाक दे दिया और अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे घर से निकाल दिया। इस घटना के बाद वह डिप्रेशन में आ गई और मंगलवार शाम गंगनहर में छलांग लगा दी।

महिला की तलाश जारी, मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से साजिया की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि साजिया के परिजनों की तहरीर पर खुशनूद और उसके चार अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खुशनूद के 10 बच्चे

खुशनूद के पहली पत्नी से सात बच्चे छह बेटियां और एक बेटा है, जबकि दूसरी बीवी से भी तीन बच्चे हैं।  

Published :