Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में पेट्रोल का केन लेकर पानी की टंकी पर चढ़े पिता-पुत्री, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सुसाइड करने के मकसद से पेट्रोल की केन लेकर एक पिता-पुत्री 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिता-पुत्री पानी की टंकी चढ़े
पिता-पुत्री पानी की टंकी चढ़े


फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दहेज उत्पीड़न से तंग एक विवाहित महिला और उसके पिता 100 फीट ऊंची पानी की टंकर पर चढ़ गये। सुसाइड की धमकी के साथ हाथ में पेट्रोल का केन लेकर पानी की टंकी पर चढ़े पिता-पुत्री को देखकर वहां हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस के निष्यपक्ष जांच के आश्वासन के बाद पिता-पुत्री दो घंटे के बाद पानी की टंकी से नीचे उतरे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों के इशारे पर दहेज उत्पीड़ने के मामले में पुलिस उसे न्याय देने की बजाय उसका उत्पीड़न कर रही है। न्याय न मिलता देख पीड़ित पुत्री और पिता शनिवार को श्रीराम कॉलोनी में बनी करीब सौ फीट ऊंची पानी की टंकी पर पेट्रोल लेकर चढ़ गए।

महिला ने ससुरालीजनों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक वो नहीं उतरेगी। अगर पुलिस ने उसे जबरन उतारने की कोशिश की तो वो खुदकुशी कर लेगी। दोनों पिता-पुत्री को पानी की टंकी पर देखकर आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।

‌सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम अफसरों संग मौके पर पहुंची। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने बुझाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद महिला मान गई और नीचे उतर आयी।

फोन पर बातचीत के बाद पिता पुत्री करीब दो घंटे बाद पानी की टंकी से नीचे उतरे। पुलिस ने निष्यपक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है।










संबंधित समाचार