फतेहपुर में यहां शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के फतेहपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिक्षा विभाग की हैरान कर देने वाली लापरवाही सामने आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2025, 11:37 AM IST
google-preferred

फतेहपुर : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय पानी प्रथम में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने टीकाकरण ड्यूटी पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और विद्यालय स्टाफ को विद्यालय के अंदर बंद कर दिया। महिलाएं घंटों विद्यालय गेट के अंदर कैद रहीं। उनका रोना-धोना सुनकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका के पति ने न सिर्फ विद्यालय का गेट बंद किया बल्कि महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बिना किसी चेतावनी या विवाद के उन्हें जबरन विद्यालय परिसर में बंद कर दिया गया और बाहर जाने से रोका गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को विद्यालय से बाहर निकाला। इस घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं और अन्य स्टाफ ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह अमानवीय कृत्य न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाता है, बल्कि शिक्षा विभाग की कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा करता है। पीड़ितों की ओर से लिखित शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।