फतेहपुर: न्यायिक तहसीलदार ने की बदतमीजी, तो अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा

फतेहपुर जिले की खागा तहसील में न्यायिक तहसीलदार जगदीश सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 1:08 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के खागा तहसील में, न्यायिक तहसीलदार जगदीश सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार मुकदमों और वकीलों के साथ अपमानजनक भाषा का उपयोग करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक,  हाल ही में तहसीलदार जगदीश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें खुले तौर पर एक मुकदमेबाजी का दुरुपयोग करते हुए देखा जाता है। वकीलों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, तहसीलदार का व्यवहार लंबे समय से आपत्तिजनक और अभद्र रहा है।

अदालत की घोषणा का बहिष्कार

खागा मॉडल बार एसोसिएशन की महासभा में, वकीलों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि वे तहसीलदार जगदीश सिंह को स्थानांतरित करने तक अपने अदालत का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही, अधिवक्ताओं ने अनिल सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में एक 11 -member संघर्ष समिति का गठन किया।

अनिल सिंह (संयोजक) के अलावा, संघश समिति में रामचंद्र श्रीवास्तव, चंद्रशेखर यादव, राम राखन सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्ण कांत, राजेश मौर्य, हनुमान सिंह, इज़राइल फारूकी, रम्सखा और सुषिल नारायण शुक्ला शामिल हैं।

एसडीएम के साथ शिकायत

नाराज वकीलों ने एसडीएम से मुलाकात की और न्यायिक तहसीलदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बार के अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक का संचालन महासचिव चंद्रशेखर यादव ने किया था। वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई प्रारंभिक कार्रवाई नहीं है, तो आंदोलन को और बढ़ा दिया जाएगा।