फतेहपुर: सरसई गांव में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, पुलिस बेखबर
फतेहपुर में खागा कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव में अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवाओं को डांस करते हुए नोटों की बारिश करते हुए देखा जा सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
फतेहपुर: जनपद में खागा कोतवाली क्षेत्र के सरसई गांव में अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवाओं को डांस करते हुए नोटों की बारिश करते हुए देखा जा सकता है। पूरा माहौल अश्लीलता से भरा नजर आ रहा है, जो गांव के शांतिपूर्ण माहौल को खराब कर रहा है।
डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अश्लील डांस का जमकर आनंद लिया और नोट उड़ाए, जबकि इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नजर नहीं आया। इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस को इस घटना की जानकारी पहले से थी या फिर इसे नजरअंदाज किया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में एक टॉफी के लिए युवक का सिर फोड़ा, 3 सगे भाइयों पर केस दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम कानून के खिलाफ हैं और पुलिस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
गांव के जिम्मेदार नागरिकों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अश्लीलता फैलाने वाले ऐसे कार्यक्रम समाज के माहौल को खराब करते हैं। पुलिस से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस मामले को गंभीरता से लें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर व्यापारिक संकट: ठहराव बढ़ाने और सुविधाएं बहाल करने की मांग तेज