Fatehpur Crime: चंद रुपये के लिए जान लेने को उतारू हुए लोग, तमाशे का मज़ा लेती रही पुलिस

आज के समय में लोग ज़रा-सी बात पर जान लेने के लिए उतारू हो जाते हैं। फतेहपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जहां महज 650 रुपये के भूसे के लेन-देन को लेकर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। खास बात यह है कि यह घटना कोतवाली के मुख्य गेट के सामने हुई, लेकिन पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

नशे की हालत में भिड़े युवक 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, कस्बे के कामता गुप्ता और दिव्यांग शंकर के बीच पिछले कुछ दिनों से भूसे के 650 रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार की देर शाम जब दोनों कोतवाली गेट के पास मिले, तो बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।  

पुलिस ने की कार्रवाई  

कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना के समय दोनों युवक नशे की हालत में थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

जिस समय यह मारपीट हो रही थी, उस वक्त कोतवाली गेट पर तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और किसी ने झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।