फतेहपुर: तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से दो युवकों की मौत, हिंड एंड रन का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में हिट एंड रन का बेहद गंभीर और दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को दो युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी कार के साथ मौके से फरार हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद गाड़ी के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
फ़तेहपुर: तेज़ रफ़्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पूर्व प्रधान की मौत, आरोपी चालक फरार
जानकारी के मुताबिक बिंदकी कोतवाली के हरीखेड़ा गावं के तिराहे के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर मारी। हादसे में घायल एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा।
पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच-पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत