फतेहपुर: निजी स्कूल में अध्यापक ने की बच्चे की बेदर्दी से पिटाई, परिजनो ने की पुलिस से शिकायत

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में कक्षा आठ के छात्र को अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बच्चे के परिजनों ने की पुलिस में शिकायत
बच्चे के परिजनों ने की पुलिस में शिकायत


फतेहपुर :सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में कक्षा आठ के छात्र को अध्यापक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसा घटना के अनुसार, आदित्य राज नामक छात्र का आरोप है कि क्लास में हंसने पर अध्यापक आनंद अग्निहोत्री ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा। छात्र के सिर पर भी डंडे से प्रहार किया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। छात्र ने घर पहुंचकर यह बात अपनी मां को बताई, जिन्होंने पिता को सूचना दी।

पीड़ित छात्र के पिता, जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह एडवोकेट, ने राधानगर थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।

स्कूल प्रबंधन का बयान

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: अध्यापक ने होमवर्क ना करने पर छात्र की बेरहमी पिटाई की

स्कूल के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने बताया कि खागा विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कपूर सिंह की माता जी के निधन के कारण वह खागा में थे और उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। लौटने पर परिजनों ने उन्हें घटना की जानकारी दी, जिसके तुरंत बाद आरोपी शिक्षक आनंद अग्निहोत्री को स्कूल से निकाल दिया गया। त्रिवेदी ने कहा कि किसी भी बच्चे के साथ इस तरह की हरकत निंदनीय है और सोमवार को मामले की पूरी जांच के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों की प्रतिक्रिया

पीड़ित छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचे और स्कूल में अभद्रता की, जिसकी भी प्रबंधक ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना स्कूल और अभिभावकों के बीच संवाद और समझदारी की कमी को उजागर करती है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: किसान गोष्ठी के दौरान विवाद, प्रतिनिधि पर लगा मारपीट का आरोप

इस घटना ने स्कूल और स्थानीय समुदाय में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और सभी संबंधित पक्षों से उचित और संवेदनशील प्रतिक्रिया की अपेक्षा की जा रही है।










संबंधित समाचार