UP News: फतेहपुर में महिला से छेड़छाड़ के मामले में उद्घोषित अपराधी के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, जल्द होगी कुर्की

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहानाबाद थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी सोनू पांडेय के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्य़ूज़ की रिपोर्ट

Updated : 2 April 2025, 12:58 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी सोनू पांडेय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए उसके घर पर उद्घोषणा आदेश चस्पा कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थाना जहानाबाद में दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 जनवरी को दोपहर सोनू पांडेय पुत्र दिनेश चंद्र पांडेय, निवासी ठकुरन गली, जहानाबाद, ने एक 24 वर्षीय युवती को धोखे से जंगल में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। युवती किसी तरह वहां से भाग निकली और घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां मंजू ने 4 जनवरी को थाना जहानाबाद में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।  

आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर

मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोनू पांडेय गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है। पुलिस ने न्यायालय से उद्घोषणा आदेश प्राप्त कर उसे सार्वजनिक रूप से उसके घर और अन्य प्रमुख स्थानों पर चस्पा कर दिया है।  

जल्द होगी कुर्की की कार्रवाई 

पुलिस के अनुसार, अगर आरोपी जल्द सरेंडर नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Published : 
  • 2 April 2025, 12:58 PM IST

Advertisement
Advertisement