फतेहपुर: पुलिस ने वांछित आरोपी को तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

फतेहपुर जनपद की हथगांव पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 7:40 PM IST
google-preferred

फतेहपुर जनपद की हथगांव पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मामले में वांछित चल रहे विवेक कुमार पासवान उर्फ पाठक को पुलिस ने नाजायज असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और 170 रुपये बरामद किए गए हैं।

 

गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत की गई। मुखबिर की सूचना पर थाना हथगांव पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ताहिरापुर निवासी 30 वर्षीय विवेक कुमार पासवान को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ थाना हथगांव में मुकदमा संख्या 68/2025 दर्ज है, जिसमें उस पर गंभीर धाराओं के साथ सीएलए एक्ट की धारा 7 भी लगी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, उपनिरीक्षक विद्याप्रकाश सिंह, रवीन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण बहादुर सिंह, तथा कांस्टेबल रंजीत पटेल और दीपक सिंह शामिल रहे।

 

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख का संदेश गया है।