फतेहपुर में पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...



फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा चल रही है। फतेहपुल जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसी के साथ जिले में परिक्षा के चलते सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए है। फतेहपुर जिले में हो रही प्रथम पाली की परिक्षा में 9312 परीक्षार्थियों अपियर हो गए हैं। 

वहीं परीक्षा में सुरक्षा की दृष्टि से 2 एडिशनल एसपी, 4 डिप्टी एसपी और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक इंस्पेक्टर रैंक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें | निकाय चुनाव: फ़तेहपुर पालिका और पंचायत अध्यक्ष के लिये सपा प्रत्याशी घोषित

परीक्षा को सफलतापूर्वक पूरी करने के लिए जो पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम की जानकारी फतेहपुर एसपी राहुल राज ने दी। वहीं परीक्षा के दौरान फतेहपुर एसपी राहुल राज ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: निकाय चुनावों में नामांकन के लिये प्रत्याशियों की भारी भीड़










संबंधित समाचार