फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, जानिये पूरा अपडेट

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी पुल के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 April 2025, 6:48 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के फरीदाबाद टिकरी पुल के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नवरात्रि के अवसर पर जोगनी माता मंदिर औगासी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 15 श्रद्धालु घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। कई श्रद्धालु पिकअप में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु कुशुम्भी गांव से जोगनी माता मंदिर औगासी दर्शन के लिए जा रहे थे।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे की वजह वाहन की तेज रफ्तार थी या तकनीकी खराबी।

Published : 
  • 3 April 2025, 6:48 PM IST

Advertisement
Advertisement