फतेहपुर: शादी से लौटते वक्त बड़ा हादसा, सड़क पर तेज रफ्तार कार बनी आग का गोला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक चलती कार में भीषण आग लग गई। कार सवारों ने कूदकर जान बचाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 March 2024, 11:41 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के पास एक कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने पर सभी कार सवारों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें: कानपुर में शॉर्ट सर्किट से खड़ी कार में लगी आग 

जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान कार में आई खराबी के कारण अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि कार सवार आग लगने से पहले कार से कूद गये।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के कर्दमपुरी में कार में लगी आग 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार से कूदने के बाद कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ही कार आग का गोला बन गई। कार धू-धू कर जलने लग गई।

आग लगते ही बड़ीं संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया।

Published : 
  • 1 March 2024, 11:41 AM IST

Advertisement
Advertisement