फतेहपुर: मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर के थाना राधानगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने चोर को बड़े ही शातिर तरीके से दबोचा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 5:13 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: राधानगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की अपाचे बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विमल दुबे पूर्व में कई संगीन मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की और आरोपी को बक्सपुर रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राधानगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की। आरोपी विमल दुबे को बक्सपुर रेलवे अंडरपास के पास चोरी की गई सफेद अपाचे बाइक (UP71AC 2951) के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी विमल दुबे के खिलाफ हत्या, लूट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है और चोरी, डकैती जैसे अपराध कर चुका है।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई सफेद अपाचे बाइक (UP71AC 2951) बरामद की है। धारा 303(2)/317(2) भादंसं के तहत नया मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में राधानगर थाने के उपनिरीक्षक चंद्रिका यादव व सूरज सिंह की अहम भूमिका रही। उनके साथ कांस्टेबल राहुल यादव, विवेक कुमार शुक्ला, कुशलेश कुमार पांडेय व राजू सिंह ने भी सक्रियता से काम किया। पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय भेज दिया।