अयोध्या विवाद: फतेहपुर में रजत जयंती मनाने की तैयारियां

डीएन संवाददाता

अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने के 25 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर यहां कई संगठन 6 दिसंबर को रजत जयंती मनाने की जोरदार तैयारियों में जुटे हुए है। इसके अलावा राम मंदिर निर्माण के लिये भी जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

मंदिर निर्माण के लिये बजरंग दल ने शुरू किया सदस्यता अभियान
मंदिर निर्माण के लिये बजरंग दल ने शुरू किया सदस्यता अभियान


फतेहपुर: अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन राम मंदिर निर्माण के लिये यहां कई संगठनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी के लोग सदस्यता अभियान चलाकर यहां की जनता को इस अभियान से जोड़ने में जुटे हुए है।

डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुऐ बजरंग दल के जिला प्रवक्ता आनंद तिवारी ने कहा कहा कि 1992 के बाद पहली बार यह अभियान चलाकर हम लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहें है। 6 दिसंबर को बाबरी ढांचा गिराए जाने के 25 वर्ष पूर्ण हो रहें हैं, जिसकी हम लोग रजत जयंती मनायेंगे। 

तिवारी ने कहा कहा कि शिविर लगाकर हम युवाओं को राष्ट्रहित में गौ हत्या रोकने समेत धर्मांतरण जैसे मुद्दों के लिए प्रेरित करेंगें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति अपनी स्वेच्छा से आकर बजरंग दल से जुडें और देश हित में कार्य करें।
 










संबंधित समाचार