फतेहपुर: ओवरलोड पिकअप का टायर फटने से बड़ा हादसा, जानिये कैसे चालक ने कूदकर बचाई जान

फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में गौती पुल के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2025, 8:39 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में गौती पुल के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कौशाम्बी से सरसों की बोरियां लेकर आ रही एक ओवरलोड पिकअप गाड़ी का अचानक टायर फट गया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।  

कैसे हुआ हादसा 

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप में क्षमता से अधिक सरसों की बोरियां लदी हुई थीं और गाड़ी तेज रफ्तार में थी। तेज आवाज के साथ गाड़ी का टायर फटते ही वाहन सड़क से उतरकर खंती में पलट गया। हादसे के बाद पिकअप में लदी सभी बोरियां सड़क पर बिखर गईं।  

स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गाड़ी को बाहर निकालने में मदद की और सड़क पर बिखरी बोरियों को किनारे किया। सौभाग्य से, दुर्घटना के समय आसपास कोई अन्य वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी।  

पुलिस की प्रतिक्रिया  

थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क पर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है। यह घटना ओवरलोडिंग के खतरों और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता को उजागर करती है।  

यह हादसा एक बार फिर ओवरलोडिंग से जुड़े खतरों की ओर इशारा करता है। नियमों की अनदेखी न केवल वाहन चालकों के लिए बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी घातक साबित हो सकती है।