Fatehpur Lok Sabha Poll: फतेहपुर में डिप्टी CM केपी मौर्य बोले- ‘मुंह में राम बगल में छुरी’ नहीं चलेगी

फतेहपुर में बूथ सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा 2024 में मोदी जी का तूफान चल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2024, 5:41 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी में भाजपा बूथ सम्मेलन में पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा 2014 में मोदी जी की हवा चली। 2019 में मोदी जी की आंधी आई और 2024 में मोदी जी का तूफान चल रहा है।

चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि यूपी में भाजपा सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी है। 

संविधान, देश और लोकतंत्र को खतरे में बताने वाले विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि  'मुंह में राम बगल में छुरी' नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि ये वही दल है, जो आपातकाल थोपते हैं। 

केशव प्रसाद ने कहा कि सारे विरोधी दल मिलकर बस यही चाहते हैं कि मोदी जी को कैसे हराया जाए लेकिन तीसरी बार भी मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस कार्यकर्ता जब गाड़ी में पार्टी का सिंबल लगाकर चलते हैं तो दूर से ही गुंडई नजर आती है,कांग्रेस में जो पिछले 60 सालों में नहीं किया वह मोदी जी ने 10 वर्षों में करके दिखा दिया

केशव प्रसाद ने कहा अबकी बार 400 के पार जनता सेट दिलाकर कांग्रेस बसपा और सपा को पूरी तरीके भारत से सफाई करना है,400 सेट मिलते ही 5 वर्षों में केवल एक बार भारत देश में होगा चुनाव

उन्होंने कहा की यूपी में सपा-बसपा सरकार में बिजली आती नहीं थी और भाजपा में बिजली जाती नहीं है।

उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 में साइकिल पंचर हो गई थी। 2024 में साइकिल की हैंडल पहिया नहीं मिलेंगे

जनता को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से आह्वान किया है कि भारत में 370 खत्म कर दिया गया तो हर बूथ में 370 मत अधिक दिलाने की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्षों की है।