फतेहपुर: शराब के नशे में गाली गलौज का विरोध करने पर चले लाठी डंडे, छह लोग घायल

फतेहपुर में नागपंचमी के दिन एक गांव में नशे की हालत में गाली गलौज का विरोध करने पर लाठी डंडे चल गए। जिसमें दोनों पक्षों से छह लोग गंभीर घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: नाग पंचमी के दिन थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरहना गांव में नाग पंचमी के दिन जगपत चौहान शराब के नशे में गांव की रहने वाली तारावती के दरवाजे आकर गाली दे रहा था। जिसका तारावती ने विरोध किया तो जगपत ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए बुजुर्ग महिला का पुत्र सोनू, बहू सरला आई तभी जगपत के पक्ष से कपूरे और छोटा एकराय होकर लाठी डंडे से मारपीट कर सभी को घायल कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में सोनू का सिर फट गया और नौ माह की गर्भवती बहू सरला के पेट में चोट लगने से दर्द से कराहने लगी। दूसरे पक्ष से जगपत, कपूरे और अतुल चौहान को चोटे आई हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज मेडिकल परीक्षण कराया है। जिसमें डॉक्टर ने गर्भवती महिला सरला देवी और अतुल को गंभीर हालत देखते हुए अमर शहीद जोधा अटैया सिंह मेडिकल कॉलेज फतेहपुर के लिए रिफर कर दिया है। 

थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि शराब के नशे में गाली गलौज का विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। तहरीर अनुसार जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।