फतेहपुर: साली से मजाक बना मौत की वजह, अब पुलिस ने की कार्यवाही

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में साली से मजाक करने के विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 January 2025, 7:28 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में साली से मजाक करने के विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। 37 वर्षीय शिव बालक को अधजली अवस्था में पाया गया, जिसके बाद उन्हें कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 1 जनवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  

शव मिलने के बाद 2 जनवरी को परिजन जब शव लेकर शाह कस्बे पहुंचे, तो उन्होंने बांदा-सागर मार्ग जाम कर दिया और मृतक के साढू राजू पासवान पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जब स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। बाद में, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक शिव बालक ने अपनी साली से मजाक किया था, जिससे नाराज होकर उसके साढू राजू पासवान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे आग के हवाले कर दिया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरे मामले में सड़क जाम लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अब बड़ा एक्शन लिया हैं।  

घटना के 24 दिन बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने और विभिन्न धाराओं के तहत 21 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में सर्वेश, अंकुश, राजपाल, चंद्रपाल, मनोज पासी, रामकली, रामनाथ सहित अन्य शामिल हैं।

Published : 
  • 29 January 2025, 7:28 PM IST

Advertisement
Advertisement