फ़तेहपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत
फ़तेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पूर्व प्रधान की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फ़तेहपुर: सदर कोतवाली के नौवाबाग सनगांव मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक में पूर्व प्रधान थे। इस सड़क हादसे में बाइक सवार पूर्व प्रधान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह पटेल के रूप में हुई है।
फतेहपुर जिले में बड़ा हादसा
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 19, 2024
▶️तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
▶️बाइक सवार पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत
▶️पुलिस ने पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
▶️सदर कोतवाली क्षेत्र के नौवाबाग सनगांव मोड़ का मामला#UttarPradesh #Fatehpur pic.twitter.com/EajWpgI9Ae
घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: जालौन में भीषण सड़क हादसा, पुलिस भर्ती अभ्यर्थी की मोत, जानिए पूरा मामला
परिजनों ने पुलिस को बताया कि म़ृतक पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह पटेल किसी जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर आया था। इस दौरान सड़क हादसा हो गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।