Unnao Case: उन्नाव की दोनों लड़कियों की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा, तीसरी की स्थिति गंभीर, गांव में हंगामा, ताजा अपडेट
उन्नाव में बुआ-भतीजी की मौत और एक किशोरी के गंभीर रूप से घायल होने की घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच मामले में दोनों लड़कियों की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। डाइनामाइट न्यूज पर पढिये, केस से जुड़ा ताजा अपडेट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के थाना असोहा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बबुरहा में दो मृत और एक बेहोश लड़की के मिलने की घटना का रहस्य अभी तक सुलझा नहीं है। इस घटना से सभी को झकझोर कर रख दिया है। घटना में मृत पाई गईं नाबालिग बुआ-भतीजी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस प्रारंभिक रिपोर्ट में दोनों के शरीर में ज़हरीले पदार्थ की मौजूदगी पाई गई है। हालांकि, अभी पूरा मामला स्पष्ट नहीं है और यह कहना मुश्किल कि आख़िर यह किस तरह का ज़हरीला पदार्थ है। इस बीच कानपुर के अस्पताल में भर्ती एक अन्य किशोरी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसकी हालत भी लगातार बिगड़ती जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बुआ और भतीजी के शरीर में मिले जहर और अन्य पदार्थ को जांच के लिये लैब में भेजा जा रहा है, जिसकी बाद मामले का खुलासा हो सकेगा। उन्नाव पुलिस जहर के प्रकार के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। घटना की जांच के लिये एसओजी की 10 टीमों का गठन किया गया है। लड़कियों के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। लड़कियों के परिजनों द्वारा मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
उन्नाव रेप केस: गवाह यूनुस के शव को कब्र से बाहर निकालने से परिजन खफा
घटना सामने आने के बाद से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पूरी रात डटे रहे और गहन पड़ताल की। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शवों को गांव लाने से पहले पुलिस प्रशासन सतर्क हो गयी है। गांव में आठ थानों का फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस आला अधिकारी गांव में डेरा जमाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
घटना की सूचना के बाद गुरुवार की सुबह सपा और बसपा के नेताओं ने पीड़ित पक्ष के घर के बाहर धरना दिया। पुलिस की पूछताछ के बाद छोड़े गए पीड़ित पिता को धरना स्थल से हटाने जाने पर सपाइयों ने हंगामा किया। भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी गांव पहुंचे हैं। गांव में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व नेताओं की आवाजाही भी बढती जा रही है।
थाना असोहा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बबुरहा में दो मृत एवं एक बेहोश लड़की मिलने के संदर्भ में SP उन्नाव द्वारा दी गई बाइट @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow pic.twitter.com/03y8H6gP0W
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) February 17, 2021
बता दें कि यहां कल दोपहर बाद बुआ और भतीजी खेत में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गई थी, लेकिन देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं परिजनों ने लड़कियों की खोजबीन शुरू की। परिजनों के मुताबिक तीन लड़कियां खेत में कपड़े से बंधी मरणासन्न हालत में मिली थी। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। तीनों किशोरियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा पर लाया गया है, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक किशोरी का अब भी कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।