फतेहपुर: धाता के बेलावां गांव में ऐतिहासिक दंगल, राजस्थान सहित कई जिलों के पहलवानों ने लिया हिस्सा

फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र के बेलावां गांव में ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2025, 9:01 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के धाता क्षेत्र के बेलावां गांव में ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों समेत राजस्थान से भी नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस मुकाबले में पहलवानों ने अपनी कुश्ती प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी पहलवानों को पटखनी देकर जीत दर्ज की।  

हजारों दर्शकों ने देखा रोमांचक मुकाबला  

दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे और जोरदार उत्साह के साथ पहलवानों का हौसला बढ़ाया। रोमांचक कुश्ती मुकाबलों ने दर्शकों को दंगल स्थल पर बांधे रखा।  

परंपरा को जीवंत रखने का प्रयास  

इस ऐतिहासिक दंगल का आयोजन क्षेत्र में कुश्ती की परंपरा को बनाए रखने और युवा पहलवानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलता है और युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है।