

फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जिसे देखने के बाद सभी दंग रह गए। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,
फतेहपुर: फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित हिमालय सिंह ने मलवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपने पिता शिवकरन सिंह के साथ मलवां बाजार से सामान खरीदकर लौट रहा था। रास्ते में मायारामखेड़ा और कहई के बीच सुभाष यादव, रितिक यादव और गोरे यादव ने उसकी बाइक रोक ली।
गाली-गलौज के बाद शुरू हुई मारपीट
हिमालय सिंह ने बताया कि जब उसने उन्हें रास्ते से हटने को कहा तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए उसके पिता शिवकरन सिंह को भी बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान किसी राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मलवां थाने के एसएसआई विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।