फतेहपुर में गुलाबी गैंग ने किया अनूठा प्रदर्शन, देखिये Viral Video

फतेहपुर में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2025, 8:01 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी चार प्रमुख मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं और किसानों ने दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।  

अवैध खनन और किसानों का दर्द  
हेमलता पटेल ने जिलाधिकारी के सामने जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल मोरंग खदान में अवैध बालू खनन की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि मोरंग माफिया किसानों की निजी जमीन से जबरन खनन कर रहे हैं और गुंडागर्दी के बल पर किसानों को धमकाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भोला निषाद, मदन मोहन, कल्लू, शोभालाल, बृजमोहन, प्रेमचंद और पंचम समेत दो दर्जन से अधिक किसान न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हेमलता ने चेतावनी दी कि किसानों को न्याय न मिलने पर स्थिति गंभीर हो सकती है।  

ओवरलोडिंग और सड़कों की दुर्दशा  
हेमलता पटेल ने कहा कि जिले में ओवरलोडिंग ट्रकों और भारी वाहनों के कारण सड़कों की हालत बेहद खराब हो गई है। उन्होंने जिंदपुर टोल प्लाजा की अनियमितताओं को समाप्त करने, बायपास रोड निर्माण जल्द पूरा करने और ओवरलोडिंग पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जनता टोल टैक्स तो भर रही है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।  

भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा का मुद्दा  
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने बहुआ-गाजीपुर रोड निर्माण में भ्रष्टाचार की सघन जांच की मांग की। हेमलता पटेल ने कहा कि इस सड़क का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया, जिससे जनता को लाभ के बजाय नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने थानों में महिला उत्पीड़न के मामलों पर तत्काल सुनवाई की मांग की और कहा कि पुलिस को महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेना चाहिए।  

महिलाओं और किसानों की एकजुटता
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और किसान शामिल हुए। हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, सरोज, प्रीति, आरती, ज्ञानवती, राजरानी, मोहन और पंचम समेत कई लोग मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे तब तक संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं।  

हेमलता पटेल ने जिलाधिकारी से मांग की कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि जिले के लोग न्याय और विकास का अनुभव कर सकें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।