फतेहपुर: बैखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े की जमकर फायरिंग, पूर्व प्रधान के बेटे को लगी गोली

यूपी के फतेहपुर में बदमाश ने आपसी रंजिश के चलते दिनदहाड़े फायरिंग कर एक युवक को गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 5:09 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के कल्यानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में भरी दोपहर में पूर्व प्रधान के बेटे को गोली मारने का मामला सामने आया है। बैखौफ बदमाश ने तीन राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली युवक को लगी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आपसी विवाद के चलते अनुराग प्रताप सिंह पुत्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने  उदय प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र लवकुश सिंह को गोली मारी है। अपराधी द्वारा की गई फायरिंग में दो राउंड इधर-उधर तथा एक राउंड गोली युवक को लगी है। 

गोली लगने के बाद युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले जाया गया जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। 
पूर्व प्रधान लवकुश सिंह के पुत्र पर दिनदाहड़े गोली चलने के बाद इलाके में शोक का माहौल है। वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। वारदात के बाद कई थानों की पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Published :