Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Fatehpur: युवक की धारदार हथियार से हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, पढ़ें पूरी मर्डर मिस्ट्री

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Fatehpur: युवक की धारदार हथियार से हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, पढ़ें पूरी मर्डर मिस्ट्री

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान अनिरुद्ध सिंह (53) और रजोली (27) के रूप में हुई है, जो कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के निवासी हैं।

गुनीर तिराहे के पास से गिरफ्तारी  

शुक्रवार शाम चौडगरा कस्बे में 40 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर उत्कर्ष उर्फ मोलू सिंह चौहान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन कल्यानपुर थाना पुलिस ने गुनीर तिराहे के पास से उन्हें धर दबोचा।

खून से सना हथियार 

पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना हथियार बरामद किया। यह कटर करीब 8 अंगुल लंबा है, जिसमें 4 अंगुल लंबी धार है। इसके अलावा, हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी गई है।

पुलिस टीम ने तत्परता से की कार्रवाई  

इस सफल कार्रवाई में कल्यानपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, चौडगरा चौकी प्रभारी उपदेश कुमार, उप निरीक्षक अभिषेक यादव और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।  

पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

Exit mobile version