Fatehpur Crime: पहले कहासुनी फिर हाथापाई, विभाग में अचानक मचा हड़कंप

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो लोगों के बीच विवाद छिड़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल


फतेहपुर: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील स्थित चांदपुर विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता (जेई) जितेंद्र कुमार और एक ठेकेदार के बीच जमकर विवाद और हाथापाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक,  मामला जर्जर विद्युत तारों को बदलने के कार्य से जुड़ा है। आरोप है कि ठेकेदार ने कार्य में अनैतिक दबाव बनाकर घटिया सामग्री का प्रयोग करने का प्रयास किया, जिसका जेई जितेंद्र कुमार ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला

वीडियो में ठेकेदार अपनी सफेद रंग की कार से दो साथियों के साथ उपकेंद्र पहुंचता है। कुछ देर तक बातचीत होती है, लेकिन अचानक मामला बिगड़ जाता है और दोनों पक्ष भिड़ जाते हैं। इसके बाद ठेकेदार और उसके साथी बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर-जोनिहा चौराहे पर पहुंचते हैं, जहां जेई से फिर कहासुनी होती है और वहां भी माहौल तनावपूर्ण हो जाता है।

विभाग में हड़कंप

यह भी पढ़ें | विश्व जल दिवस पर फतेहपुर में खास कार्यक्रम, जानें पूरा मामला

घटना की जानकारी मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। अधिशासी अभियंता हरिओम सोनी ने बताया कि जेई जितेंद्र कुमार का तबादला कर दिया गया है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद विभागीय कर्मचारियों में रोष है। उनका कहना है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना से विभागीय कर्मचारियों में गहरा रोष और गुस्सा है।










संबंधित समाचार