गोरखपुर: चिलुआताल में डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, SDRF की तलाश जारी
जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बासस्थान मंदिर के समीप चिलुआताल में एक दुखद हादसे में 45 वर्षीय कैलाश निषाद, पुत्र रामनवल निषाद, की डूबने से मौत हो गई। कैलाश निषाद, जो भैरवा टोला पिपरहवा के निवासी थे, की इस घटना ने स्थानीय समुदाय को स्तब्ध कर दिया है।