पिथौरागढ़ में डॉ. एल.डी. भट्ट सीमान्त हॉस्पिटल में नवीन नेत्र चिकित्सा उपकरणों का उद्घाटन

एल.डी. भट्ट सीमान्त हॉस्पिटल में अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा उपकरण पैंटाकॉम मशीन तथा लेजर C3R मशीन का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 7:53 PM IST
google-preferred

पिथौरागढ़: सीमांत सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित डॉ. एल.डी. भट्ट सीमांत अस्पताल में अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा उपकरणों - पेंटाकॉम मशीन और लेजर सी3आर मशीन - का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम न केवल तकनीकी उन्नति का प्रतीक है, बल्कि सीमांत क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी साबित हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसने समारोह को आध्यात्मिक और गरिमामय बना दिया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र रोग विशेषज्ञ और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. जीवन सिंह टिटियाल मुख्य अतिथि थे। उन्होंने नवीनतम उपकरणों की तकनीकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये मशीनें न केवल रोगों का सटीक निदान करेंगी, बल्कि रोगियों की देखभाल में भी क्रांतिकारी बदलाव लाएँगी।

कार्यक्रम में डॉ. टिटियाल के साथ ही पिथौरागढ़ नगर निगम की मेयर श्रीमती कल्पना देवलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गिरीश जोशी और प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य अग्रवाल भी शामिल हुए। सभी विशिष्ट अतिथियों ने अस्पताल की इस उपलब्धि को सीमांत क्षेत्र के लिए बड़ा वरदान बताया और इस पहल की सराहना की। इन आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता से अब सीमांत क्षेत्र के निवासियों को जटिल नेत्र रोगों के उपचार के लिए बड़े महानगरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। पेंटाकॉम मशीन से कॉर्निया संबंधी रोगों की बहुत ही सटीक जांच संभव होगी, जबकि लेजर सी3आर मशीन से केराटोकोनस जैसी जटिल बीमारियों का प्रभावी उपचार संभव हो सकेगा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, चिकित्सक, समाजसेवी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में उत्साह और संतुष्टि का भाव देखा गया। पिथौरागढ़ जैसे सीमांत जिले के लिए यह पहल बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिससे यहां के लोगों को न केवल गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, बल्कि उनके समय और धन की भी बचत होगी। यह कदम सीमावर्ती क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।