नरकोटा में कार से मिला अज्ञात शव, इलाके में सनसनी; जानें क्या है पूरा मामला

रुद्रप्रयाग जनपद के नरकोटा क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़ी एक कार से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 April 2025, 7:06 PM IST
google-preferred

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब रेलवे परियोजना पर काम कर रही मेघा कंपनी के प्रतिनिधि ने सड़क किनारे एक लाल रंग की बलेनो कार (संख्या डीएल 8 सीएयू 5651) को संदिग्ध हालत में खड़ी देखी और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,सूचना मिलते ही कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर इलाके को सील कर दिया। जांच के दौरान कार की पिछली सीट पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव की तत्काल पहचान नहीं हो सकी, जिससे मामले का रहस्य और गहरा गया है।

पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही श्रीनगर (पौड़ी) से बुलाई गई फोरेंसिक फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंच गई है और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। टीम ने कार के अंदर और आसपास से फिंगरप्रिंट, डीएनए और अन्य फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं, जो मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं- कोई इसे हत्या मान रहा है तो कोई आत्महत्या की आशंका जता रहा है। हालांकि पुलिस कह रही है कि किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पूरी जांच की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

Published : 
  • 15 April 2025, 7:06 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.