फतेहपुर: मामूली बात को लेकर दंबंगों ने किसान के साथ की मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थाने

यूपी के फतेहपुर में खेत पर फसल को नुकसान पहुंचाने का विरोध करने पर दबंगों ने किसान के साथ मारपीट कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2024, 7:41 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: नगर पंचायत के खदरहा वार्ड के पास किसान अमरनाथ के खेत में धान की बेड़ खड़ी है। जिसमें खदरहा निवासी शत्रुघ्न चौहान का लड़का भैंस चरा रहा था। जब किसान ने उसका विरोध किया तो शत्रुघ्न चौहान ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी डंडे लेकर खेत मालिक अमरनाथ के ऊपर हमला कर दिया।

मारपीट देख पास के खेतों में मौजूद किसानों ने बीच बचाव करने पहुंचे। जिसपर शत्रुघ्न चौहान और अन्य अज्ञात व्यक्ति गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। जिसकी किसान ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्रवाई के भय से दूसरे पक्ष के घबराए शत्रुघ्न चौहान ने परिवार सहित शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए किसान अमरनाथ के ऊपर खेत में भैंस जाने को लेकर बेटे को मारने पीटने का आरोप लगाया है। 

 इस संबंध में जब हल्का इंचार्ज संजीव कुमार से दूरभाष जरिए बात की गई तो कहा कि किसान ने खेत में भैंस जाने को लेकर मारपीट की है। उसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। किसान की साइकिल भी उठा ले गए थे। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।

Published :