Fatehpur News: फतेहपुर में शव मिलने से हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में मलवा और कंशपुर गुगौली स्टेशन के बीच सिकरोढ़ी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2025, 8:25 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील में मलवा और कंशपुर गुगौली स्टेशन के बीच गुरूवार को सिकरोढ़ी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो तुरंत रेलवे विभाग को सूचना दी।

मृतक की हुई पहचान

पुलिस जांच में मृतक की पहचान प्रयागराज जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के पचखरा जसरा गांव निवासी 41 वर्षीय रामगरीब यादव पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई।

सूचना पाकर कल्यानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक जांच में ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Published :